Anantnag Attack: आतंकियों से मुठभेड़ में सिरमौर के लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद, दो महीने बाद थी शादी

Date:

हिमाचल के जिला सिरमौर के लांस नायक प्रवीण शर्मा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं।

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से संबंध रखने वाले लांस नायक प्रवीण शर्मा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए हैं। लांस नायक प्रवीण शर्मा की उम्र 26 साल थी। शहीद प्रवीण शर्मा उपमंडल राजगढ़ के हाब्बन क्षेत्र के पालू गांव के रहने वाले थे। शनिवार दोपहर को शुरू हुई इस मुठभेड़ में शहीद प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक का हिस्सा थे। देर शाम भारतीय सेना ने शहीद प्रवीण के परिवार को उनकी शहादत की सूचना दी। सिरमौर प्रशासन को फर्स्ट पैरा के प्रवीण शर्मा की शहादत की सूचना मिल गई थी। इसके बाद शहीद के परिवार से भी संपर्क किया गया। सोमवार को पार्थिव शरीर के घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

शहीद प्रवीण शर्मा की दो महाने बाद अक्टूबर में शादी थी। शहीद प्रवीण अपने पीछे मां रेखा शर्मा और पिता राजेश शर्मा को छोड़ गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार रात भर चले आतंकवाद विरोधी अभियान में रविवार को एक और मौत हो गई, क्योंकि मुठभेड़ में घायल हुए दो नागरिकों में से एक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को आतंकवादी गोलीबारी में घायल हुए अब्दुल राशिद डार ने रविवार तड़के यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 10,000 फीट की ऊंचाई पर अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवान बलिदान हो गए और दो नागरिक घायल हो गए। यह गोलीबारी शनिवार शाम को सुरक्षा बलों की ओर से शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई, जो खुफिया रिपोर्टों के आधार पर शुरू किया गया था।

कोकरनाग बेल्ट के सुदूर अहलान गगरमांडू जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के संकेत मिले थे। आतंकवादियों के एक समूह ने पैरा कमांडो और स्थानीय पुलिस सहित सेना के जवानों के संयुक्त तलाशी दलों पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में छह सैन्यकर्मी और दो नागरिक घायल हो गए थे। घायल जवानों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद दो जवान ने दम तोड़ दिया था। शहीद सैन्यकर्मियों की पहचान हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के रूप में हुई है। इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...