रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जलस्तर के कारण टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर जेजों खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई। गाड़ी में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि अन्य छह लापता हैं।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर पड़े जेजों खड्ड में रविवार को तेज बारिश के बाद बढ़े जल स्तर की चपेट में एक इनोवा गाड़ी आ गई। इस हादसे में इनोवा गाड़ी सवार सभी नौ लोग पानी में बह गए। उनमें से आठ लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक को रेस्क्यू कर लिया गया है।
शादी समारोह में जा रहे थे
बताया जा रहा कि सभी इनोवा सवार ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। सभी कुछ देर के लिए रुके। तभी पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन का चालक पानी को पार करने लगा तो इनोवा का चालक भी उसके पीछे हो लिया।
दो की मौत, 6 लापता
इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्डे में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। वहीं, एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी शवों की पूरी शिनाख्त होना बाकी है।
भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त
भरमौर-हड़सर सड़क मार्ग पर रात को आला नाला के पास स्थित पुल के पास एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी-21A-3276 दुर्घटनाग्रस्त होने से 63 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र कृष्णू राम निवासी गांव शाहतलाई वार्ड नंबर दो डा. शाहतलाई तहसील झंडूता जिला बिलासपुर की मृत्यु हो गई जबकि, हादसे में बाइक चालक राम नाथ पुत्र सोमदत निवासी गांव बरौली डाकघर व तहसील बड़सर जिला हमीरपुर चोटिल हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर द्वारा सवार को मृत करार देने के बाद शव को शवगृह में रखवाया गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे में एक मौत और एक के चोटिल होने की पुष्टि की है।