आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
बस अड्डा हमीरपुर के समीप बीती रात एक पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया। इस कारण लाइन टूट गई और इससे आधे शहर की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जा रहा है कि रात के समय अचानक ही पेड़ गिरा, जिस कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। बिजली बोर्ड के कर्मचारी शनिवार सुबह जब फाल्ट ढूंढने के लिए निकले, तब पता चला कि लाइन पर एक बड़ा पेड़ गिर गया है। इसके बाद कर्मचारियों ने पेड़ को काटा और लाइन की मरम्मत शुरू की। देर रात से गुल बिजली सुबह 11 बजे तक भी बहाल नहीं हो पाई थी। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बोर्ड हमीरपुर अनुभाग-दो के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। डैमेज हुई बिजली लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।