आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच शेख हसीना के बेटे ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पाकिस्तान पर बांग्लादेश में आग भडक़ाने का आरोप लगाते हुए भारत से मदद की अपील की है। इसके अलावा, शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने ये भी बता दिया कि उनकी मां बांग्लादेश जरूर लौटेंगी। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मां अपने देश लौट जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनके देश में अशांति फैलाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।
जॉय ने कहा कि हालांकि 76 वर्षीय हसीना निश्चित रूप से बांग्लादेश लौटेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि शेख मुजीब (शेख मुजीबुर रहमान) परिवार के सदस्य न तो अपने लोगों को छोड़ेंगे और न ही संकटग्रस्त अवामी लीग को बेसहारा छोड़ेंगे। जॉय ने अपनी मां की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारत से अंतरराष्ट्रीय राय बनाने में मदद करने और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने की अपील की।
नए ठिकाने की ओर शेख हसीना, टीम ने समेटा सामान
ढाका से भागकर दिल्ली पहुंचीं शेख हसीना की टीम के सदस्यों ने अब भारत छोडऩे का फैसला किया है। सरकार के शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने कहा है कि अवामी लीग सरकार के खिलाफ हिंसक विद्रोह से भागकर सोमवार को भारत पहुंचे बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की टीम के सदस्यों ने नए गंतव्यों के लिए रवाना होने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि हसीना किसी नए ठिकाने की ओर चल पड़ी हैं, लेकिन उनका अगला ठिकाना कहां होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मेरा दिल ही टूट गया, मां को ऐसे नहीं देख सकती
शेख हसीना की बेटी साइमा वाजिद ने कहा कि वह अपने देश में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हैं। इसके साथ ही ऐसे कठिन समय में अपनी मां को ‘देख नहीं पाने से, उन्हें गले नहीं लगा पाने से बेहद दुखी हैं।’ साइमा वाजिद ने एक्स पर लिखा कि जिस बांग्लादेश से मैं प्यार करती हूं, वहां लोगों की जान जाने से मेरा दिल टूट गया है। इस कठिन समय में अपनी मां को देख नहीं सकती, उन्हें गले नहीं लगा सकती। इस बात से मैं बेहद दुखी हूं। मैं आरडी के तौर पर अपनी भूमिका निभाती रहूंगी।