आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
नगर निगम मंडी के थनेहड़ा वार्ड की टारना हिल में 4 माह पहले लगाया गया डंगा गिर गया है। 4 लाख रुपये की लागत से लगया गया डंगा गिरने से बहु मंजिला मकान सहित एक अन्य घर खतरे की जद में आ गया है। नगर निगम ने प्रभावितों की मदद के लिए तिरपाल मुहैया करवाए है। नगर निगम के महापौर ने हाल ही में लगाए गए इस डंगे के जमींदोज होने के कारणों की जांच करने की बात कही है। प्रभावित जगदीश कपूर, आनन्द कपूर, जितेंद्र कपूर, कविता देवी ने बताया कि इस डंगे का निर्माण नगर निगम की ओर से 4 माह पहले अप्रैल व मई के बीच करवाया था।
उन्होंने कहा कि डंगे के निर्माण कार्य के एक महीने बाद ही डंगे में दरार पडऩा शुरू हो गई थी, जिससे लगता है कि निर्माण कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता नहीं बरती गई थी। जिससे नगर निगम मंडी की कार्यप्रणाली और गुणवत्ता पर भी सवाल उठे हैं। प्रभावितों का कहना है कि बरसात में घर के जमोदोज हो जाने का डर सता रहा है। प्रशासन ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच यदि ज्यादा बारिश होती है तो तिरपाल भी साथ नहीं दे पाएंगे। घर के आगे लगा डंगा टूट जाने से घर खतरे की जद में आ गया है। बुधवार रात हुई बारिश के कारण यह डंगा टूटा है। जिसके बाद थनेहड़ा वार्ड पार्षद दीपाली जसवाल और नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और घर को बचाने के तिरपाल भी दिए।
मेयर बोले, होगी जांच
नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने थनेहड़ा वार्ड की टारना में जमींदोज हुए डंगे का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि 4 माह पहले लगाया गया डंगा महज 4 महीनों में कैसे गिर गया, यह हैरानी की बात है। इस मामले की जांच के लिए इंजीनियरिंग ब्रांच को आदेश दिए है, अगर निर्माण कार्य में लापरवाही उजागर हुई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कड़ा कदम उठाया जाएगा।