मंडी जिले में जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झूंडी के जूड़ गांव निवासी बुजुर्ग की रोपा खड्ड में डूबने से मौत हो गई।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में जंजैहली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झूंडी के जूड़ गांव निवासी बुजुर्ग की रोपा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कर्म सिंह पुत्र रामू के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों के मुताबिक कर्म सिंह गुरुवार सुबह 9:30 बजे मवेशियों के लिए पत्तियां लाने खड्ड की तरफ गया था। लेकिन पांव फिसलने वह खड्ड में डूब गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। जंजैहली थाना प्रभारी रूप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।