आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। शहर में जारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, जबकि कई जगह पेड़ ढह गए हैं, जिससे सडक़ पर खड़ी गाडिय़ों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में भूस्खलन का खतरा मंडरा गया है। सांगटी, कृष्णानगर, संजौली में बहुमंजिला भवन खतरे की जद में हैं। शिमला में यूएस क्लब के समीप मच्छी वाली कोठी के रास्ते में पेड़ गिर गया है, जिससे एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।