आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
मलाणा गांव में आपातकालीन हेलिपैड बनाने का कार्य शुरू हो गया है। 300 के करीब पुरुष और युवा निगरानी टीम की सलाह के अनुसार हेलिपेड बनाने में जुट गए हैं। भयंकर बाढ़ से विश्व पटल में प्राचीन संस्कृति के लिए विख्यात मलाणा गांव की कनेक्टिविटी कट गई है। हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलाणा नाला में पुल भी बनाया है, लेकिन पुल के आगे डैम साइट और चौकी की तरफ सडक़ बाढ़ से पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है।
सडक़ बहाल होने में काफी समय लगेगा, जिसके चलते अब मलाणा के लोगों को राशन पहुंचाने के लिए हेलिटैक्सी की व्यवस्था के लिए प्रशासन जुट गया है। बाकायदा उपायुक्त, सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन कुल्लू तोरुल एस रवीश द्वारा हेलिपेड का स्थान सर्वे कर चिहिन्त किया गया है।