आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
करसोग कैलाश कौंडल ने सूचित किया है कि मंडी-करसोग मार्ग चारकुफरी और पांगना के बीच आश्रम के पास एक वाहन के खराब होने के कारण यातायात के लिए बंद है, जिसे बहाल होने मे समय लग सकता है। करसोग से मंडी की ओर व मंडी से करसोग, चुराग की ओर आवाजाही के लिए वाया बखरोट, सोरता, कैंची मोड सडक़ मार्ग से आवाजाही करें।