आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
पांवटा पुलिस विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान पांवटा पुलिस की टीम ने एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह की अगवाई में यमुना नदी में छापामारी कर बिना एम फार्म अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 24500 रुपए जुर्माना वसूला। बता दें कि पिछले कई दिनों से पांवटा की एसडीपीओ अदिति सिंह ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके चलते पांवटा थाने की पुलिस टीम ने नदी में अवैध खनन कर रहे खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने बताया कि खनन पट्टे पर चलने वाले अधिकतर ट्रैक्टर कृषि प्रयोजन के लिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि गिरि रिवरबेड पर खनन पट्टा क्षेत्र को ठीक से चिन्हित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि खनन पट्टा क्षेत्र में भी पूरे गिरि यमुना नदी तल के साथ बड़े पैमाने पर अवैज्ञानिक खनन होता है। इस प्रकार खनन पट्टाधारक खनन मानदंडों का उल्लंघन करते हैं और आर्थिक और पर्यावरणीय नुकसान का कारण बनते हैं। उन्होंने बताया कि तीन ट्रैक्टरों का चालान कर 24500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध खनन करते ट्रैक्टर से वसूला 17770 जुर्माना
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में वन विभाग द्वारा यमुना नदी में एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर चालक से 17770 रुपए जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि यमुना अवैध खनन होने पर मोहन सिंह के नेतृत्त्व में टीम का गठन किया। मौका पर भूपपुर में अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को मौका पर पकड़ा जिससे 17770 रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं डीएफओ पांवटा ऐश्वर्य राज ने मामले की पुष्टि की है।
हुड़दंग मचा रहे बाइकर के पुलिस ने काटे चालान
पांवटा साहिब। सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पांवटा व उसके आसपास के क्षेत्रों में आ रहे हैं। इस दौरान कई कांवडिय़ों द्वारा अपनी बाइक व ट्रैक्टर पर हुड़दंग मचाया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा अपनी बाइक में लगाए गए साइलेंसर के पटाखों की आवाज इतनी है कि लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए पांवटा पुलिस ने कुछ हुड़दंग मचा रहे बाइकर व ट्रैक्टर के चालान काटे व आवाज करने वाले साइलेंसर भी उतारे। जिसको लेकर एसडीपीओ पांवटा आईपीएस अदिति सिंह ने अपनी टीम के साथ हुड़दंग मचा रहे बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे।