भारी बारिश के कारण सैकड़ों मे लोग फंसे, आधा दर्जन पुल चपेट में,पीडब्ल्यूडी ने रोकी छुट्टियां

Date:

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला

प्रदेश भर में तेज बारिश और बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं की वजह से प्रदेश भर में 455 सडक़ों समेत एक नेशनल हाई-वे पर आवाजाही प्रभावित हुई है। मंडी में सबसे ज्यादा 156 सडक़ें बाधित हो गई हैं। यहां दर्जनों ग्रामीण इलाकों का संपर्क कट गया है। लोगों को जरूरी काम के लिए पैदल जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांगड़ा जोन में 134 सडक़ें बाधित हैं। शिमला में 121 और हमीरपुर में 31 सडक़ें बारिश से बाधित हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी को 301 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। विभाग ने ताजा नुकसान के आंकड़े प्रदेश मुख्यालय भेजे हैं। साथ ही भारी मशीनरी को सडक़ें बहाल करने में तैनात किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने कर्मचारियों के सभी अवकाश रोक दिए हैं। जेसीबी चालकों को 24 घंटे फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को डिवीजन से सर्किल और जोन आफिस तक तत्काल सूचनाएं पहुंचाने को कहा गया है।

विभाग ने आगामी 24 घंटे में 350 सडक़ों को दोबारा से बहाल करने का लक्ष्य तय किया है। पीडब्ल्यूडी प्रमुख अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि बादल फटने की घटना से विभाग को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। सडक़ें बाधित होने की वजह से जो लोग प्रभावित हुए हैं, उनके लिए जल्द ही यातायात दुरुस्त किया जाएगा। आधा दर्जन पुल हादसे की भेंट चढ़ गए हैं। चार बड़े पुल यातायात लायक थे। इनके स्थान पर बैली ब्रिज स्थापित करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। राज्य सरकार से हादसे को लेकर दिशानिर्देश मिले हैं, जिन पर विभाग अमल कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही यातायात को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, मनाली में नेशनल हाईवे बाढ़ की चपेट में आया है। एनएचएआई ने 24 घंटे में इस हाईवे को बहाल कर लेने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...