कुल्लू में 20 परिवारों से छिने आशियाने

Date:

बागीपुल-समेज में भारी तबाही, बाढ़ से मलाणा पॉवर प्रोजेक्ट तबाह, खड्डों-नालों ने दिखाया रौद्र रूप, जान बचाने को यहां-वहां भागे लोग, जमीन संग दुकानें-मंदिर भी ध्वस्त, कई गाडिय़ां भी चढ़ी बाढ़ की भेंट

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

जिला कुल्लू में बादल फटने से आई भयंकर बाढ़ ने सब कुछ तबाह कर डाला है। अभी कुल्लू पिछले साल के जख्मों को भूल नहीं पाया था कि इस बार फिर जुलाई महीने की अंतिम रात को कुदरत ने तांडव मचा डाला। जानकारी के अनुसार बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को जिला कुल्लू के तीन स्थानों पर बादल फटे, जिससे भारी नुकसान हुआ है। मलाणा में पावर प्रोजेक्ट को बाढ़ ने तबाह कर दिया है। इसके अलावा पुल, मंदिर, जमीन, जलशक्ति विभाग की स्कीमें, सडक़ें क्षतिग्रस्त होने से लोक निर्माण विभाग को भारी नुकसान हुआ है। मलाणा, चौहकी, पौहल, बलादी सहित अन्य गांवों के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली की लाइनें टूट जाने से गांव अंधेरे में राते बिताने को मजबूर हैं।

जिला कुल्लू के दूरदराज क्षेत्र निरमंड के बागीपुल और समेज में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है। श्रीखंड नाले में आई बाढ़ से बागीपुल के कुर्पन में तबाही हुई है। दोनों क्षेत्र में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 लोगों की जिंदगियां बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं। सात लोग बागीपुल के कुर्पन और तीन लोग समेज में बाढ़ में बह गए हैं। इसके अलावा सराहण और नोर में दो पटवारखाने बाढ़ की भेंट चढ़े हैं। इसके अलावा इसी क्षेत्र में आठ दुकानें, दो रेहड़ी, फिश फार्म के साथ छह गाडिय़ां कुर्पन क्षेत्र में बाढ़ की भेंट चढ़ी हैं, जबकि एक बस और एक कार सैंज में खड्ड में आई बाढ़ की भेंट चढ़ी है। कुल्लू के मलाणा, बागीपुल कुर्पन और समेज में 20 से ज्यादा आशियानें बाढ़ की भेंट चढ़े हैं। कुर्पन में 11 घर पूर्ण रूप से बह गए हैं, वहीं पांच मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। मणिकर्ण घाटी के बलादी-चौहकी में कुल आठ घर बाढ़ की भेंट चढ़े हैं। इसके अलावा चौहकी स्थित सुहणी के पास दो मंदिर भी बाढ़ में समा गए हैं। मलाणा क्षेत्र में बाढ़ के दौरान प्रोजेक्ट के कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, जबकि 37 लोग पावर हाउस में फंसे हैं। हालांकि सभी कर्मी सुरक्षित हैं। इसके अलावा नौ लोग चौहकी के समीप सुहणी में मंदिर निर्माण कर रहे लोग अचानक मलाणा नाले में आई बाढ़ के कारण फंस गए हैं। लोगों ने किसी तरह ढांक पर जाकर जान बचाई वहीं। इसके अलावा नौ लोग छरुडू में ट्रक यूनियन के पास ब्यास में बने टापू में फंसे थे। तीन लोग आलू ग्राउंड के समीप फंसे थे, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया है।

बादल फटने से दो दंपति की मौत, बेटा घायल

पांवटा साहिब — जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के साथ लगते उत्तराखंड के टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के जखन्याली में नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास खुले होटल के बहने तथा मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोडऩे वाली पुलिया बहने से दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व रेस्क्यू कर पति, पत्नी का शव निकाला। पुलिस को एक ही परिवार के तीन लोगों की मिसिंग की खबर मिली थी, जिसमें दो लोगों के शव रिकवर किए गए हैं व एक घायल है, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों मृतक पति-पत्नी हैं व बेटा घायल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...