रामपुर क्षेत्र के झखड़ी में समाज खड्ड में प्रोजेक्ट के पास बादल फटा, 36 लोगों के लापता

Date:

आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला

रामपुर क्षेत्र के झखड़ी में समाज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास बादल फटने की सूचना है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को गुरुवार सुबह बादल फटने की सूचना मिली। उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गये हैं।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि घटना की सूचना मिलते ही एनडीएसआरएफ टीम, पुलिस और बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हमें मिली जानकारी के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित इलाके से 19 लोगों के लापता होने की खबर है

अनुपम कश्यप ने बताया कि राहत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव दल में आईटीबीपी और स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी टीमें मिलकर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में एंबुलेंस समेत सभी बुनियादी सुविधाएं शामिल की गई हैं

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।

*मनाली के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश से ब्यास नदी का रौद्र रूप, पानी में बह गई बहुमंजिला इमारत*

पिछले 8 घंटे से लगातार मनाली के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश जारी है. जिसकी वजह से ब्यास नदी का जलस्तर पूरे उफान पर है. कई इलाके बाढ़ के खतरे में हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसे देख आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. कुदरत का ऐसा रौद्र रूप हर साल देखने को मिलता है. अब खड़ी की खड़ी बिल्डिंग को ब्यास नदी ने निगल ली. सामने आया रुह कंपा देने वाला खौफनाक दृश्य.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...