आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया। इंग्लैंड ने यह मैच भी अपने नाम कर सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 10 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा भी साफ कर दिया। मेजबान इंग्लैंड ने पहले ही लगातार दो टेस्ट जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया था। वहीं अब तीसरा टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 282 रन बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक 61 रन कप्तान ब्रेथवेट ने बनाए। जेसन होल्डर ने 59 तो जोशुआ डि सिल्वा ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट गस एटकिंसन ने लिए।
वेस्टइंडीज के 282 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने इसके जवाब में 376 रन बना डाले। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 95 रन जैमी स्मिथ ने बनाए। जो रूट ने 87 रन की शानदार पारी खेली। कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 रन बनाए। वहीं क्रीस वोक्स ने भी 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 175 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने पंजा खोला। ऐसे में वेस्टइंडीज सिर्फ 87 रन का टारगेट ही इंग्लैंड को दे पाई। 87 रन का टारगेट तीसरे दिन इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 7.2 ओवर में ही चेज कर लिया।
स्टोक्स की इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी
स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज अद्र्धशतक ठोका। स्टोक्स ने सिर्फ 24 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड टेस्ट में इयान बॉथम के नाम था। उन्होंने 1981 में भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 28 गेंद पर फिफ्टी ठोकी थी। अब बेन स्टोक्स ने उनका 43 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।