आवाज जनादेश / मनाली
कुल्लू-मनाली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां बाहनु के पास शुक्रवार सुबह न्यू प्रेम बस पलट कर सडक़ से नीचे नदी में जा गिरी, जिससे 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार सिविल हॉस्पिटल मनाली में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया। हादसे आंशिक रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।