शिमला चौपाल के गांव बदलावग जन्में मनोज कुमार बचपन से ही मेहनती एवं जिज्ञासु युवा है वर्ष 2021 में यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम 19 फरवरी को घोषित किया गया। कोविड की वजह से ये परिणाम काफी लंबे समय तक अटका रहा यूजीसी नेट की परीक्षा मे मनोज कुमार ने संगीत विषय में सफलता हासिल की
मनोज की प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई उसके बाद उच्च शिक्षा राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू शिमला से उतीर्ण करने के बाद राजीकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला से करने के बाद हिमाचल विश्वद्यालय से संगीत विषय में MA.M Phill की वर्तमान में मनोज संगीत विषय में पीएचडी के छात्र है। नेट परीक्षा उतीर्ण करने पर मनोज व उनका परिवार है काफी उत्साहित है ।मनोज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजानो को दिया है। इसके अतिरिक्त मनोज ने संगीत में काफी उपलब्धियां हांसिल की
कॉलेज के समय तीन बर्ष संगीत वोकल में प्रथम स्थान हांसिल किया सन 2010 में “रियल्टी शो” आवाज़ पहाड़ा री” में भी विजय प्राप्त की तथा
यूनिवर्सिटी में राज्य स्तरीय युथ फेस्टिवल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी बड़े मंचो पर अपनी प्रस्तुतियां भी दी है। मनोज के माता पिता कृषक है।उन्होंने से मनोज की सफलता पर खुशी जाहिर की है तथा मनोज को इस मुकाम हांसिल करने की बधाइयां दी है ।
यूजीसी नेट की परीक्षा में मनोज ने सफलता हासिल
Date: