श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके रंगरेथ में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने ट्वीट किया कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए और तालाशी अभियान जारी है।
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। उधर, उत्तर-कश्मीर में कुपवाडा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हथियारों के साथ लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कल देर रात बोहिपोरा निवासी एसपीओ साकिब तांत्रे जो भाजपा के स्थानीय नेता राशिद जरगर के व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात था। वह उनके आवास से दो हथियारों के साथ लापता गया है। सूत्रों ने कहा कि लापता एसओपी के साथ बोहीपोरा निवासी उसका एक अन्य सहयोगी भी फरार है। उन्होंने कहा कि दोनों को तलाशने के लिए इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।