जवाली। विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन प्रस्तावित सब्जी मंडी लव करीब 12-13 सालों उपरांत खुल गई है। प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड ने सब्जी मंडी के लिए बनाई गई पांच दुकानों में से एक दुकान सब्जी विक्रेता को अलाट कर दी हैं।
सब्जी विक्रेता द्वारा फल व सब्जी की बिक्री मंडी रेटों पर सस्ती दरों पर शुरू कर दी गई है, जिससे अब लोगों की उम्मीदें काफी बुलंद हुई हैं। विधानसभा क्षेत्र जवाली के किसानों सहित सब्जी उत्पादकों में खुशी की लहर है और लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय व विधायक अर्जुन सिंह का आभार प्रकट किया है।