सोलन। सोलन के सपरून में तार फैक्टरी के समीप एक फार्मा उद्योग के गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लोकेश मेहता की बिल्डिंग के बीच वाली मंजिल में किराए पर रोमा फार्म के गोदाम में लगी।
गोदाम में इंजेक्शन की खाली शीशियां व गत्ता होने के कारण पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही की इसमें किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकरी प्राप्त होते ही दमकल विभाग की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। मौके पर एसडीएम सोलन अजय यादव नायब, तहसीलदार जगपाल चौधरी मौजूद रहे।