लंबागांव। कुन्नूर में हेलिकाप्टर क्रैश में कांगड़ा के जयसिंहपुर जनपद के ठेहडू गांव से शहीद हुए विवेक कुमार के घर सुबह जैसे ही सैन्य जवान पहुंचे चीखो-पुकार मच गई।
शहीद की पत्नी प्रियंका समझ ही नहीं पा रही है कि आखिर हुआ क्या है। जबकि मां बेसुध पड़ी है, तो पिता बोल नहीं पा रहे हैं। सैन्य जवानों के अनुसार परिजनों के ब्लड सैंपल भेजे जा रहे हैं । शहीद की पार्थिव देह कल तक पहुंचने की उम्मीद है।