जयसिंहपुर में बीएमओ ऑफिस खोलने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की घोषणा

Date:

जयसिंहपुर में जलशक्ति विभाग का मंडल और खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय खोला जाएगा। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जयसिंहपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 146 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए। इसके उपरांत चौगान मैदान जयसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, गंदड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, ग्राम पंचायत लाहड़ू में पशु औषधालय स्थापित करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टटैहल में विज्ञान संकाय की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने, लोक निर्माण विभाग के जयसिंहपुर स्थित विश्राम गृह में चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण और राजकीय बहुतनीकी महाविद्यालय तलवाड़ में दो नए ट्रेड इलेक्ट्रिकल व कम्प्यूटर शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में सब-डिपो के स्थान पर हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम का डिपो शीघ्र ही खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोविड-19 महामारी जैसे संवेदनशील मामले पर भी केवल राजनीति ही की है।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नहीं किया। जयराम ठाकुर ने चिकित्सक वर्ग, स्वास्थ्य एवं अन्य अग्रणी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों से हिमाचल पात्र लक्षित आबादी को शत प्रतिशत टीकाकरण करने वाला देश का प्रथम राज्य बना है। इस अवसर पर अध्यक्ष वूलफेड त्रिलोक कपूर, विधायक बैजनाथ मुल्कराज प्रेमी, विधायक देहरा होशियार सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल, पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा घोटाले किए। इसलिए उन्हें विकास नहीं दिखता। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के समय बुजुर्गों की पेंशन 750 रुपए मिलती, जो हमने 1500 रुपए की। हिमाचल में हिम केयर योजना चालू की। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत तीन लाख 25 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन बंाटे गए। उन्होंने कहा हम सदन में विपक्ष के हर सवाल का जबाव देने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...