शिमला। हिमाचल प्रदेश में साोमवार को कोरोना के 109 नए मामले आए हैं। वहीं, शिमला जिला में एक मौत हुई है। ऐसे में प्रदेश में कोविड से मरने वाला का आंकड़ा 3836 पहुंच गया है।
कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में तीन, चंबा में एक, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 27, मंडी में 53, शिमला में नौ, सोलन में एक और ऊना में दो मामले आए हैं। एक्टिव केस 776 रह गए है। राज्य में एक्टिव केसों में बिलासपुर में 20, चंबा में 13, हमीरपुर में 97, कांगड़ा में 220, किन्नौर में दो, कुल्लू में तीन, मंडी में 136, शिमला में 135, सोलन में 45 और ऊना में 105 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।