शिमला के समरहिल के जंगल में एक युवती का पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र सनसनी फैल गई। पेड़ पर युवती का लटका हुआ शव देखकर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी शिमला डा. मोनिका भटूंगरू ने भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। मृतका की पहचान कविता कंटू (26) निवासी रामपुर के रूप में हुई है। रामपुर उपमंडल के झाकड़ी वार्ड से जिला परिषद सदस्य थी। हालांकि युवती के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा कर महत्त्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। मंगलवार सुबह बालूगंज पुलिस को सूचना मिली कि समरहिल के सांगटी क्षेत्र में जंगल में युवती का शव पेड़ से लटका है। सूचना मिलते ही एसपी शिमला डा. मोनिका भुटुंगरु एवं बालूगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जुणगा से आए फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच के लिए महत्त्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। कविता अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। कविता ने एचपीयू से इतिहास में एमफिल की थी। इसके अलावा उसने यूजीसी की नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। जिला परिषद चुनाव में वह माकपा समर्थित उम्मीदवार थी। पुलिस अधीक्षक शिमला डा. मोनिका भुटुंगरु का कहना है कि मृतक समरहिल क्षेत्र में पीजी में रह रही थी। सागटी क्षेत्र में सड़क के नीचे शव पेड़ से लटका मिला है। आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसपी डा. मोनिका भुटुंगरु ने कहा कि पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोलन के करोल में रास्ता भटका सैलानी, पांच घंटे बाद रेस्क्यू
सोलन। सोलन के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल करोल पर्वत में मंगलवार को दिल्ली से आया युवक रास्ता भटक कर चार घंटे करोल के जंगलों में भटकता रहा । दिल्ली से सोलन घूमने आया पर्यटक आपने परिजनों के साथ करोल पर्वत घूमने गया था व रास्ते मे उसका पैर फिसला व वह गड्ढे में गिर गया। युवक ने अपने फोन से पुलिस को लोकेशन भेजी, जिसके उपरांत अग्निशमन विभाग व पुलिस ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रेस्क्यू किया।