हिमाचल के कांगड़ा जिला की सीमा के साथ सटे पंजाब के पठानकोट में सोमवार को हुए ग्रेनेड हमले के बाद जिला में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में कांगड़ा पुलिस ने आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग के साथ ही जगह-जगह तैनाती बढ़ा दी है। पंजाब के जिला पठानकोट के साथ हिमाचल के जनपद कांगड़ा की भी सीमाएं लगती है और कांगड़ा हिमाचल का सबसे बड़ा और संवेदनशील जिला है।
ऐसे में पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट और दूसरे जिलों में अगर कोई आतंकी घटना होती है, तो उसका प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से असर हिमाचल के कांगड़ा पर भी पड़ता है। उधर, रविवार को हुई इस घटना के बाद एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने कांगड़ा में भी सतर्कता बढ़ा दी है और तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी पुलिस को 24 घंटे चौकस रहने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं, रात्रि गश्त बढ़ाने के दिशा-निर्देश भी पुलिस को जारी किए हैं। कांगड़ा में कोई भी संदिग्ध घटना को अंजाम न दे सके।
संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ
नूरपुर । पंजाब राज्य के पठानकोट आर्मी कैंप में हुए ग्रेनेड हमले के बाद हिमाचल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी कंडवाल में पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से छानबीन की जा रही है और संदिग्ध दिखने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इस बारे डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्रदेश की पंजाब राज्य के पठानकोट जिला के साथ लगती सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है। प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही है।
गगल एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टाइट
गगल । पठानकोट में हुए गे्रनेड हमले के बाद गगल हवाई अड्डे पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय विमापत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रनेड हमले के बाद सुरक्षा की दृष्टि से गगल हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी है। हवाई अड्डे के एरिया मेंं लोगों पर जवानों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं, हवाई अड्डे में जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है ।