ऊना— कैंटीन से सामान दिलाने के नाम पर लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में अभी तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है। अब केवल एक व्यक्ति ही पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस इसे भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले पंजाब के सस्पेंडेड दो पुलिस जवान सहित कुल छह लोगों ने हरोली उपमंडल के एक व्यक्ति को कैटीन का सस्ता सामान दिलाने के नाम पर दो लाख की ठगी की थी। शातिरों ने हरोली के एक व्यक्ति को ऊना बुलाया था, जहां उसे गाड़ी में बिठाकर मुबारिकपुर ले गए थे, जहां पर उसके दो लाख रुपए लूट लिए और उसे गाड़ी से धक्का देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामले में पंजाब के दो सस्पेंडेड पुलिस जवानों सहित पांच अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर ली है।