नम्होल के गांव घ्याल से ताल्लुक रखने वाले शिक्षक गणपत राम के पुत्र डा. हेमराज बंसल को आईजैक सिक्वेयरा में मेमोरियल अवार्ड मिला है। 12 से 14 नवंबर तक शूलिनी विश्वविद्यालय में आयोजित 21वें विश्व के बहुजातीय साहित्य के अध्ययन के लिए आयोजित (मैलॉ) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 67 में से 33 विद्वानों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। प्रस्तुतिकरण के लिए चुने गए शीर्ष तीन शोधपत्र में डा. बंसल का शोधपत्र अव्वल रहा और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इसके तहत उन्हें पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार और एक प्रमाण पत्र भी मिला है। डा. बंसल की शिक्षा ग्रामीण स्तर के स्कूलों से होती हुई आज प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला तक जा पहुंची है तथा वे वर्तमान में यहां पर उच्च पद पर आसीन है , जो कि बिलासपुर वासियों के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मान से न केवल जिला बिलासपुर बल्कि नम्होल क्षेत्र में भी जनता में खुशी की लहर है और डा. बंसल को बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
डा. हेमराज बंसल ने शोधपत्रों में पहला स्थान प्राप्त कर आईजैक सिक्वेयरा मेमोरियल अवार्ड अपने नाम किया
Date:


