पहले स्थान पर आने वाला हिमाचल वैक्सीन की दूसरी डोज में गोवा से पिछड़ा

Date:

कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज में देश में पहले स्थान पर आने वाला हिमाचल दूसरी डोज में गोवा से पिछड़ गया है। गोवा में दूसरी डोज 83 फीसदी लोगों को लग चुकी है, जबकि हिमाचल में अभी 75 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। हालांकि, हिमाचल सरकार ने 30 नवंबर तक दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लोगों को घर-घर वैक्सीन लगाने और पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीन का टारगेट पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया है।

इसके अलावा लद्दाख दूसरी डोज में हिमाचल के करीब पहुंच रहा है। यहां 73 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अन्य राज्य 60 फीसदी वैक्सीनेशन से पीछे ही हैं। प्रदेश सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी ला दी है। 15 नवंबर को पंचायतों में वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं। लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया है। पंचायत उपप्रधान को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। अब 26 नवंबर को होने वाली ग्रामसभा में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का प्रस्ताव पारित किया गया है।

अब बिना रजिस्ट्रेशन के लग रही वैक्सीन
हिमाचल में अब लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन लगाई जा रही है, ताकि टारगेट पूरा किया जा सके। अगर किसी के पास सेकंड डोज लगाने के लिए आधार कार्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में वह फोन नंबर पर वैक्सीन लगा सकता है। फोन नंबर वही बताना होगा, जो वैक्सीन की पहली डोज के दौरान दर्ज हुआ है।

11 विद्यार्थियों समेत 122 पॉजिटिव, कोरोना से छह लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 11 स्कूली विद्यार्थियों समेत 122 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 10 और हमीरपुर में एक बच्चा संक्रमित हुआ है। वहीं, संक्रमण से छह लोगों की मौत हो गई है। जिला कांगड़ा के 52 वर्षीय, 68 वर्षीय और 67 वर्षीय व्यक्ति, जिला हमीरपुर की 2 महिलाएं और 70 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। प्रदेश में सोमवार को 7678 लोगों की सैंपलिंग हुई। एक्टिव मामलों की संख्या 1113 है। प्रदेश में अब तक तक 3804 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...