स्कूलों में 61 प्रतिशत रही छात्रों की हाजिरी, छठी से जमा दो तक के 299454 बच्चे पहुंचे स्कूल छठी से जमा दो तक के 492891 में से 299454 बच्चे पहुंचे स्कूल

Date:

हिमाचल भर के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से लेकर जमा दो कक्षा तक के बच्चों की हाजिरी बुधवार को 61 प्रतिशत रही। बुधवार को स्कूलों में 492891 में से 299454 विद्यार्थी आए थे। जिलों की बात की जाए, तो बिलासपुर जिला में बुधवार को 27434 में से 18074 कुल 66 प्रतिशत, चंबा जिला में 49476 में से 32553 कुल 66 प्रतिशत, हमीरपुर जिला में 29967 में से 21978 कुल 73 प्रतिशत, कांगड़ा जिला में 86273 में से 57844 कुल 67 प्रतिशत, किनौर जिला में 3487 में से 2046 कुल 59 प्रतिशत, कुल्लू जिला में 34801 में से 19188 कुल 55 प्रतिशत, लाहुल-स्पीति में 921 में से 713 कुल 77 प्रतिशत छात्र स्कूल पहुंचे।

वहीं, मंडी जिला में 75385 में से 37422 कुल 50 प्रतिशत, शिमला में 48742 में से 20840 कुल 43 प्रतिशत, सोलन जिला में 42500 में से 25299 कुल 60 प्रतिशत, सिरमौर जिला में 56278 में से 38117 कुल 68 प्रतिशत एवं ऊना जिला के स्कूलों में छठी कक्षा से लेकर जमा दो कक्षा तक के बच्चों की 37627 में से 25380 कुल 67 प्रतिशत अटेंडेंस रही। बुधवार को तीसरी कक्षा और उससे ऊपर के छात्र भी स्कूलों में पहंुचने लगे हैं।

टेट एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 13 को सुबह टीजीटी आर्ट्स, शाम को संस्कृत की परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चार विषयों की टेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। टीजीटी आट्र्स की परीक्षा 13 नवंबर को सुबह के सेशन में, जबकि संस्कृत विषय की परीक्षा उसी दिन शाम के सेशन में होगी।

वहीं टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षा 14 नवंबर को सुबह के सेशन में, जबकि भाषा अध्यापक की परीक्षा शाम के सेशन में होगी। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अगर जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पे कोई गलत जानकारी डाल दी गई है, तो वह अभ्यर्थी उसे ठीक करवाने के लिए 23 नवंबर तक दस्तावेजों के साथ शुद्धि पत्र दे सकते हैं।

टीजीटी की फाइनल सीनियोरिटी लिस्ट जल्द बनाए विभाग

धर्मशाला – टीजीटी आट्र्स संघ ने वर्ष 2015 के बाद टीजीटी की फाइनल सीनियोरिटी लिस्ट अब तक नहीं बन पाने के कारण प्रारंभिक शिक्षा विभाग से अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इसे फाइनल करने की मांग हिमाचल राजकीय कला स्नातक संघ के राज्य अध्यक्ष सुरेश कौशल व महासचिव विजय हीर ने की । संघ के उक्त राज्य स्तर के नेताओं ने कहा है कि विभाग एक सप्ताह के भीतर टीजीटी की फाइनल सीनियोरिटी लिस्ट निकाले जिससे कि पदोन्नति आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो। इन नेताओं ने इसके लिए आवश्यक ऑनलाइन मीटिंग भी की। जिसमें जिला चंबा से जिला अध्यक्ष राजिंद्र भारद्वाज, कांगड़ा से संजय चौधरी, हमीरपुर से संजय वर्मा, मंडी से विजय बरवाल, ऊना से राजिंद्र गुलेरिया, बिलासपुर से राकेश चौधरी, सिरमौर से देश राज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटे में कोई फेरबदल बर्दाश्त नहीं

प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने मुख्याध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति कोटे में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ का विरोध किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष यशवीर जम्वाल, कोर कमेटी अध्यक्ष केवल ठाकुर व प्रदेश महासचिव कमल किशोर शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि स्कूली प्रवक्ता का एक वर्ग सरकार के समक्ष झूठे आंकड़े प्रस्तुत करके प्रदेश सरकार को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। सूबे के विभिन्न अध्यापक संगठन एचजीटीयू के दोनों घटक, हैड मास्टर ऑफिसर कैडर एसोसिएशन, प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ, विज्ञान अध्यापक संघ, कला स्नातक संघ इस कोटे में किसी भी प्रकार की कमी का विरोध करते हैं।

पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ की कोर कमेटी के अध्यक्ष केवल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मात्र आठ हजार सीधी भर्ती वाले स्कूली प्रवक्ताओं के बहकावे में आकर चुनावी वर्ष में समूचे टीजीटी कैडर से नाराजगी मोल न ले। उन्होंने बताया कि टीजीटी कैडर से जुड़े अध्यापक संगठन शीघ्र ही इस संदर्भ में संयुक्त बैठक करके अपनी आगामी रणनीति तय करेंगे। इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप डढ़वाल, संरक्षक हरिमन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनूप शर्मा, प्रदेश सह वित्त सचिव प्रीतम कौशल, बिलासपुर जिला प्रधान यशपाल रनौत, मंडी प्रधान दर्शन राणा, कुल्लू प्रधान मनोज, सोलन प्रधान नरेंद्र ठाकुर, ऊना प्रधान विवेक दत्ता, अरविंद जगोता, हमीरपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविदास, महासचिव विक्रम वर्मा, कोषाध्यक्ष अजय नंदा भी उपस्थित रहे।

ऑनलाइन नहीं, ऑफलाइन स्टडी को बेहतर मान रहे बच्चे, स्कूल पहुंचकर खिल उठे छात्र

ऊना। आखिर 21 महीनों के बाद छोटे बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। लंबे अंतराल बाद पहले दिन स्कूल पहुंचे तीसरी से सातवीं कक्षा तक के बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। ऑनलाइन पढ़ाई के बजाय बच्चे ऑफलाइन पढ़ाई को बेहतर मान रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने भी एसओपी का पूरा पालन करते हुए बच्चों के हैंड सेनेटाइज करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश करवाया। इसके अलावा शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक देवेंद्र चंदेल ने भी विभिन्न स्कूलों में व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने स्कूल प्रशासन को एसओपी की अनुपालना करने की सख्त हिदायतें दी।
हिमाचल में 149 कोरोना केस, हमीरपुर-कांगड़ा-मंडी में पांच की जान गई

1161 मामले एक्टिव हमीरपुर-कांगड़ा-मंडी में पांच की जान गई

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड के 149 मामले आए है। इनमें 13 स्कूली बच्चे भी शामिल है। शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट में बिलासपुर में तीन, हमीरपुर में एक, कांगड़ा में तीन, शिमला में चार और ऊना में दो मामले पेश आए है। बुधवार को प्रदेश में पांच लोगों की मौत हुई है। यह मौतें हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिला में हुई है। मंडी जिला में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग, कांगड़ा में एक 92 और 78 वर्षीय बुजुर्ग तथा हमीरपुर में 50 और 80 साल की महिला की मौत हुई है। इस मौत साथ प्रदेश में कोविड के कारण मरने वालों का आंकड़ा 3773 पहुंच गया है।

कोविड के नए मामलों में बिलासपुर में 11, हमीरपुर मेंं 25, कांगड़ा में 58, किन्नौर में एक, कुल्लू में दो, मंडी में दस, शिमला में 11, सोलन में 12 व ऊना में 19 मामले आए हैं। राज्य में एक्टिव केस 1161 हो गए हैं। इसमें बिलासपुर में 97 चंबा में 13, हमीरपुर में 240, कांगड़ा में 419 किन्नौर में 10, कुल्लू में 28, लाहुल-स्पीति में चार, मंडी में 106, शिमला में 86, सिरमौर में चार, सोलन में 24 और ऊना में 130 एक्टिव केस कोविड के चल रहे हैं।

कांगड़ा—हमीरपुर में बढऩे लगी संक्रमण दर, छह हफ्ते बाद छह प्रतिशत से ऊपर पॉजिटिविटी रेट

शिमला। हमीरपुर और कांगड़ा जिला में कोविड पॉजीटिविटी रेट अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है। इन दोनो जिलों में पिछले छह हफ्तों से कोविड पॉजीटिविटी रेट बढ़ रहा है। आलम यह है कि दोनों जिलों में कोविड का पॉजीटिविटी रेट छह से ऊपर चला गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक नवंबर से सात नवंबर तक हमीरपुर जिला में कोविड पॉजीटिविटी रेट 6.6 और कांगड़ा जिला में पॉजीटिविटी रेट 6.1 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

सितंबर माह के बाद यह पहली बार है जब इन दोनों जिलों में कोविड रेट छह से ऊपर चला गया है। मंडी जिला का पॉजीटिविटी रेट अक्तूबर माह के दूसरे सप्ताह में 5.2 तक पहुंच गया था, जबकि अब यह गिरकर 4.0 तक आ पहुंचा है। अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में मंडी जिले का पॉजीटिविटी रेट 3.8 प्रतिशत था, जबिक दूसरे सप्ताह में 5.2, तीसरे सप्ताह में 5.0 था। चौथे और पांचवे दिन में इसमें गिरावट आई है चौथे सप्ताह में 4.0 और पांचवे सप्ताह में 4.2 था। अब मंडी जिला का पॉजीटिविटी रेट 4.0 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...