दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा जवानों के वेलफेयर की घोषणाएं

Date:

आवाज़ जनादेश/नई दिल्ली
प्रदीप जैन:- आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दिल्ली पुलिस की हर यूनिट के जवानों के साथ मीटिंग कर उनकी हौसला अफजाई की I जिसमे कमिश्नर साहब ने शुरुआत मे कहा की मैं आप सबका का लीडर हूँ और पुलिस का काम करते करते आपसे कोई जायज गलती हो भी जायेगी तो मे आपके साथ खड़ा रहुँगा I एक कुशल प्रशासक की तरह दिल्ली पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया की क्राइम के होने पर उसके मुल्ज़िम का पकड़ने की जायज कोशिश होनी चाहिए I पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार और क्रिमिनल के साथ पूरी सख़्ती होनी चाहिए , साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन पर जोर देने की जरूरत है I
साथ ही जवानों और उनके परिवार के वेलफेयर पूरा ध्यान रखा जाएगा I कोशिश की जाएगी कि पुलिस की बिल्डिंग या अन्य कोई इस तरह के काम है जो पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट करता था तो उसे अब पुलिस डिपार्टमेंट ही करवाएगा ताकि कामों में देरी ना हो I पुलिस कालोनियों के रखरखाव हेतु जिले के उच्च अधिकारी हर महीने इन कालोनियों में जायेंगे I उन्होंने जोर दे कर कहा की उच्च अधिकारियो का काम है की अधीनस्थ कर्मचारियों को अच्छे से पॉजिटिव मार्गदर्शन करें I उनके अच्छे कामो का उचित रिवॉर्ड दे, सिर्फ सजा देना ही काफ़ी नही है उनमे सुधार करें I उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार ओपन हाउस होगा, कोई भी पुलिस वाला बिना अनुमति के उनसे सीधा आकर मिल सकता है I उन्होंने कहा की कोशिश की जायेगी की पुलिस स्टेशन में 3 शिफ्ट में डयूटी हो I लेडी स्टाफ की पोस्टिंग की भी बात की और कहा की मेरी कोशिश होंगी की उनकी पोस्टिंग घर के आस पास ही हो। यदि कोई अधीनस्थ पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में एडमिट होगा तो उसके ऑफिसर उससे मिलने हॉस्पिटल जाएंगे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मध्य जोन के 43,875 युवा दिखाएंगे दमखम, पांच जिले चार मैदान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल के मध्य...

HRTC बस में ऑनलाइन टिकट ले रहे यात्री, 75 फीसदी सवारियां ऐसे कर रही भुगतान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

रोबोटिक सर्जरी पर धर्मशाला में होगा फैसला

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला शीतकालीन प्रवास के...