आवाज़ जनादेश/नई दिल्ली
प्रदीप जैन:- आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दिल्ली पुलिस की हर यूनिट के जवानों के साथ मीटिंग कर उनकी हौसला अफजाई की I जिसमे कमिश्नर साहब ने शुरुआत मे कहा की मैं आप सबका का लीडर हूँ और पुलिस का काम करते करते आपसे कोई जायज गलती हो भी जायेगी तो मे आपके साथ खड़ा रहुँगा I एक कुशल प्रशासक की तरह दिल्ली पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया की क्राइम के होने पर उसके मुल्ज़िम का पकड़ने की जायज कोशिश होनी चाहिए I पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार और क्रिमिनल के साथ पूरी सख़्ती होनी चाहिए , साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन पर जोर देने की जरूरत है I
साथ ही जवानों और उनके परिवार के वेलफेयर पूरा ध्यान रखा जाएगा I कोशिश की जाएगी कि पुलिस की बिल्डिंग या अन्य कोई इस तरह के काम है जो पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट करता था तो उसे अब पुलिस डिपार्टमेंट ही करवाएगा ताकि कामों में देरी ना हो I पुलिस कालोनियों के रखरखाव हेतु जिले के उच्च अधिकारी हर महीने इन कालोनियों में जायेंगे I उन्होंने जोर दे कर कहा की उच्च अधिकारियो का काम है की अधीनस्थ कर्मचारियों को अच्छे से पॉजिटिव मार्गदर्शन करें I उनके अच्छे कामो का उचित रिवॉर्ड दे, सिर्फ सजा देना ही काफ़ी नही है उनमे सुधार करें I उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार ओपन हाउस होगा, कोई भी पुलिस वाला बिना अनुमति के उनसे सीधा आकर मिल सकता है I उन्होंने कहा की कोशिश की जायेगी की पुलिस स्टेशन में 3 शिफ्ट में डयूटी हो I लेडी स्टाफ की पोस्टिंग की भी बात की और कहा की मेरी कोशिश होंगी की उनकी पोस्टिंग घर के आस पास ही हो। यदि कोई अधीनस्थ पुलिसकर्मी हॉस्पिटल में एडमिट होगा तो उसके ऑफिसर उससे मिलने हॉस्पिटल जाएंगे I
दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा जवानों के वेलफेयर की घोषणाएं
Date: