बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है। सुशांत की याद में तमाम फैन्स के साथ ही कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पोस्ट करे। एक ओर जहां अंकिता लोखंडे ने कई वीडियोज शेयर किए तो वहीं अब रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
रिया ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
रिया चक्रवर्ती ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में एक ओर जहां रिया चक्रवर्ती कैमरे को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत, रिया पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि अंकिता लोखंडे से अलग होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत, रिया चक्रवर्ती के साथ रिलेशनशिप में थे।