आवाज़ जनादेश/शिमला
शिमला के उपमंडल चौपाल की सीमा चंबी में प्रशासन की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड जांच के लिए रोक कर सैकड़ो लोगो के टेस्ट किए गए ।
इस मौके नायब तैहसिलदार चौपाल ने दल का नेतृत्व किया। गौर रहे कि चौपाल की सभी सीमाओं पर अभियान चलाया गया है। जिसमे बाहर से आने वाली सभी गाडियों में बैठे यात्रियों की जांच की गई । नायब तैहसिलदार ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त चौपाल मंडल की सभी पंचायतों में मोबाइल बैन का शुभारंभ किया गया है।जिसमे सभी जगह पर कोविड टेस्ट की जा रहे है।।चौपाल खण्ड चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम चौहान से आवाज़ जनादेश को जानकारीदेते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग का पांच अधिकारियों का दल पुलिस और प्रशसनीय अधिकारियों के सहयोग से चंबी में स्वास्थ्य विभाग ने 146 लोगो के सैम्पल लिए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रिचा,डॉ इशिता,स्वास्थ्य कर्मी कनिक्ष मेहता व दो अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी व नायब तैहसिलदार चौपाल विनय शर्मा,सुरेन्द्र चंदेल व पुलिस विभाग के कर्मचारी के सहयोग से यह कार्य किया गया । प्रथमिक (RET) जांच में कोई भी पॉजिटिव नही पाया गया जबकि RTPCR के नमूनों की जांच के लिए IGMC शिमला भेजा गया है ।
उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान में ननहार उप स्वस्थ्य केंद्र मेंविकलांग लोगो एवं 45 वर्ष से अधिक लोगो को कोविड का टीका लगाया गया ।नायब तैहसिलदार चौपाल ने कहा की अभियान और तेजी लाई जाएगी और लोगो से सहयोग की अपील की ।
चौपाल चंबी में 146 लोगो के स्वास्थ्य विभाग ने किए करोना टैस्ट
Date: