चंबा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर जिला में सूचना एवं संपर्क विभाग की ओर से चलाए गए कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता अभियान द्वारा आज शहर के साथ लगते मोहल्ले अप्पर जुलाखड़ी, सुराडा व टीवी वार्ड और शहर के साथ लगती विभिन्न ग्राम पंचायत सरोल,हरिपुर,कियाणी व राजपुरा के विभिन्न गांव के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सही तरीके से मास्क पहनना और दो गज की दूरी की पालना आवश्यक है बेवजह घर से बाहर ना निकले, हाथों को लगातार धोते रहें और सैनिटाइजर का भी उपयोग करें। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण केबचाव के लिए जारी दिशा- निर्देशों की अनुपालना करें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे और खांसी, बुखार के लक्षणों को हल्के में ना लें समय रहते टेस्टिंग करवाएं ।