हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंगलवार को पुलिस ने हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नाके पर चेकिंग के दौरान शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई थी। तलाशी में उससे 70.69 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जो हिमावल प्रदेश में बड़ी रिकवरी मानी जा रही है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार करता था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी।
DSP अनिल पटियाल ने बताया कि देर रात बल्ह थाने की पुलिस टीम रूटीन चेकिंग के लिए बग्गी चौक पर नाका लगाए हुए थी। उसी दौरान जब गाड़ी में आ रहे आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू पुत्र खेम सिंह निवासी रोपड़ी बग्गी, बल्ह जिला मंडी की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 70.69 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार करता था। इसकी शिकायतें लगातार पुलिस को मिल रही थी। उसके आधार पर पुलिस ने देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दे कि पकड़े गए चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए SP शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को 70.69 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। मामले की गहनता से जांच जारी है। मामले अभी कई और बड़े खुलासे किए जाएंगे।