कसुम्पटी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी “सेवा ही संगठन”कार्यक्रम शुभारंभ

Date:

आवाज़ जनादेश /शिमला

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश”सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुसुमपटी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुत से सेवा कार्यो में कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश दत्त अध्यक्ष हिमफेड एवं पूर्व मुख्य प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी ने की। उन्होंने कहा की पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सभी होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को घर जाकर किटें बांटी गयी ।
विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मशोबरा ,रझाणा, विकास नगर,न्यू शिमला,कुसुमपटी में पार्टी नेताओ तथा समाज सेवियों के साथ कष्टों का वितरण किया।
क्षेत्र के कुफरी व कुसुमपटी में युवा मोर्चा द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविरों का शुभारंभ किया और रक्तदान कर्ताओं को सर्टिफिकेट बांटे गये।
मोदी सरकार के पार्ट 2 व 7 वर्ष के कार्यकाल को सफलतापूर्वक संपन्न करने और जनकल्याण के कार्यक्रमों को जन जन का हिस्सा बनाने के लिए, तथा राजनीतिक क्षेत्र में सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने के आज के कार्यक्रम बनाए गए हैं।
उन्होंने इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रधान म॔त्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं चमत्कारिक नेतृत्व की सभी स्तरों पर प्रशंशा की गई तथा प्रधान म॔त्री को बधाई दी गई। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हम उपस्थित रहे,साथ में मण्डल के अध्यक्ष जितेंद्र भोटका,पार्टी प्रत्याशी रही विजय ज्योति सैन,पूर्व उपमहापौर राकेश शर्मा डाक्टर एन के शर्मा,इन्दु शर्मा,विजय परमार,अनुभारद्वाज,कौन्डल,सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...