आवाज़ जनादेश/नेरवा
चौपाल उपमंडल नेरवा में होम आइसोलेशन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत होने का मामला प्रकाश में आया है । 38 बर्षीय युवक पंचायत लिंगजार के कांडा गांव का निवासी है।
मामले की पुष्टि करते हुए बीएमओ नेरवा डॉ प्रेम चौहान का कहना है बेहतर तरीके से स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था लेकिन अचानक तबियत खराब हुई।
युवक का कोविड टेस्ट किया गया था संक्रमण के चलते पिछले 7 दिनों से वह नेरवा में अपने जीजा के घर पर होम आइसोलेशन पर था प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 7 बजे युयक की मौत हो गई उधर बीएमओ नेरवा ने कहा कि युवक की हालत स्वाथ्य टीम के अनुसार स्वास्थ जांच के बाद काफी ठीक बताई जा रही थी किंतु बाद में अचानक से युवक की तवियत खराब हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गई
इस घटना के बाद लिंगजार सहित पूरे क्षेत्र सदमे में है। युवक अपने पीछे 2 बच्चों के साथ अपनी बूढ़ी माँ तथा पत्नी को छोड गया इस घटना पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
होम आइसोलेशन के दौरान लिंगजार पंचायत के 38 बर्षीय युवक की मौत
Date: