नई दिल्ली:- (प्रदीप जैन)
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के नारकोटिक्स सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देशन में तेज़तर्रार इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र की टीम ने बवाना से एक महिला सहित तीन आरोपियों को एक लाख तिरानवे हज़ार रुपये नकद औऱ लगभग एक करोड़ कीमत की 520 ग्राम हिरोईन के साथ गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपी 50 वर्षीय मोहम्मद तबरेज़ औऱ उसकी 45 वर्षीय पत्नी मोहसिमो एवम उनका प्रमुख सहयोगी 27 वर्षीय बिलाल सभी निवासी जे जे कालोनी बवाना बताए जा रहे है।
मुख्य आरोपी मोहम्मद तबरेज़ पर दिल्ली के विभिन्न थानों में लगभग 17 मुकदमे पहले ही दर्ज हैऔऱ वह कई बार पहले भी जेल जा चुका है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रवि सैनी हेड कांस्टेबल सजंय कांस्टेबल सांवरमल ,अनुज औऱ महिला कांस्टेबल जनीता भी शामिल थी।
नारकोटिक्स सेल ने एक करोड़ की हिरोईन के साथ महिला सहित तीन आरोपियों को पकडा
Date: