नई दिल्ली;- (प्रदीप जैन)
अमेरिकी बाल रोग विशेषज्ञ पीटर हॉटेज ने कहा है कि भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा दुनिया के अलग-अलग देशों की संस्थाओं के साथ मिलकर तैयार किए गए कोरोना वैक्सीन्स ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व की मदद की है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग को हमे कम नहीं मानना चाहिए। एक वेबिनार में अमेरिकी बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के योगदान की जानकारी दुनिया को नहीं मिल पा रही है, उन्होंने कहा कि विश्व में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाए गए टीकों की मदद से आज दुनिया कुछ हद तक सफल हो पाई है, हॉटेज ने कहा कि अनुभव और जानकारी के कारण ही भारत को महामारी के दौरान में फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहा गया। हॉटेज ने कहा कि एमआरएनए के 2 टीकों का दुनिया के कम और मध्यम आयवर्ग वाले देशों पर असर नहीं पड़ता, लेकिन भारत ने दुनिया को बचाया है. इसके योगदान को कम न समझा जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीन का विकास, संक्रमण से लड़ने के खिलाफ दुनिया को भारत का गिफ्ट है।
इंडो अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेट ह्यूस्टन द्वारा आज आयोजित वेबिनार में हॉटेज ने कहा कि वैक्सीन न केवल रोग को फैलने से रोकते हैं बल्कि आपको अस्पताल से दूर रखते हैं, साथ ही बिना लक्षण वाले रोगियों से संक्रमण नहीं फैलने देते।
भारतीय वैज्ञानिकों की वैक्सीन ने दुनिया को कोविड से बचाया:- पीटर हॉटेज़
Date: