संकट के समय सहायता करने वाले का धर्म या जाति नही पूछी जाती।

Date:

आवाज़ जनादेश/हरियाणा
ईद के मुबारक अवसर पर सभीको ईद की मुबारकबाद देने अम्बाला छावनी की जामा मस्जिद पहुंचे इनेलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि परस्पर प्यार, विश्वास, मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है ईद-उल-फितर। ईद की नमाज के पश्चात उन्होंने अपने, इनेलो पार्टी व चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी की तरफ से सभी मुस्लिम भाइयो को ईद की मुबारकबाद दी और अल्लाह से गुजारिश की कि रमजान के पवित्र माह में रोजेदारों कि हर मुराद पूरी करे और उनके गुनाहों को माफ करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक धर्म में इंसानियत को सर्वोपरि माना गया है और इंसानियत यही है कि हम सब धर्मो का आदर व मान-सम्मान करें जिससे आपसी प्यार, मोहब्बत व भाईचारे में इजाफा हो। आज देश व प्रदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप अपने चरम पर है ऐसे में सबकी एकजुटता व सामूहिक प्रयासों से ही इस महामारी पर जीत हासिल की जा सकती है। अनेकता में एकता के प्रतीक भारत मे यही ख़ासियत है कि यहॉ विभिन्न धर्मों, जातियों औऱ सम्प्रदायों के होते हुए भी हमसब एकता के एकसूत्र में बंधे हुए हैं। आज देश व प्रदेश में कुछ ताकते घटिया सोच व तुच्छ फायदे के लिए आपसी भाईचारा व धार्मिक सद्भाव बिगड़ने की कोशिश में है लेकिन हमसब भाइयो का फर्ज व कर्तव्य है कि ऐसी ताकतों को मुँह तोड़ जवाब दे और उनके मनसूबों को किसी भी सूरत में कामयाब ना होने दे। हमारे सबका खून एक ही रंग का है और अल्लाह ने सब को भाईचारे का संदेश ही दिया है। आज अगर किसी भी धर्म से सम्बन्ध रखने वाले को किसी दुर्घटनावश रक्त की आवश्यकता पड़ जाती है तो यह नही देखा जाता कि मरीज का धर्म कोनसा हैं औऱ उसे चढ़ाया जानेवाला रक्त किस धर्म से सम्बंधित है, मूलतः हम सब भाई-भाई है, ईद का यह पवनपर्व पर हम सब को आपसी भेदभाव मिटा कर एकता के सूत्र में बांधने की कोशिश करता है।हम सब अपने जीवन को तभी सफल कर पाएंगे जब हम धर्म व मजहब से ऊपर उठाकर आपसी सद्भाव व भाईचारे को मजबूत कर पाएंगे, तभी हम भी सुखी व खुशहाल होंगें ओर हमारा देश व परदेश भी तरक्की ओर विकास कर पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...