शिमला/आवाज़ जनादेश
सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह (राज़ ठाकुर) की अध्यक्षता में हुई जिसमें सोलन जिला से सम्बन्ध रखने वाले नरेंद्र कौशल को सर्वसम्मति से सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव चुना गया। प्रदेशाध्यक्ष राज़ ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र कौशल एक ईमानदार और जुझारू व्यक्ति है और उनके काम के प्रति लगन और निष्ठा को देखते हुए हाईकमान ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष राज़ ठाकुर, संगठन मंत्री ललित सैनी, महामंत्री डॉ मनोज ठाकुर व प्रदेश सलाहकार भूप राम वर्मा ने खुशी जाहिर की है और वहीं अपनी नियुक्ति से खुश होकर नरेन्द्र कौशल ने ईमानदारी और लगन से काम करने का आश्वासन दिया। और अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह मेहता, सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष खेम सिंह (राज़ ठाकुर) , संगठन मंत्री ललित सैनी,महामंत्री डॉ मनोज ठाकुर व प्रदेश सलाहकार भूप राम वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
नरेन्द्र कौशल बनें हिमाचल प्रदेश सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रकोष्ठ के महासचिव
Date: