आवाज़ जनादेश/ब्यूरो चौपाल
चौपाल विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननहार मूलभूत सुविधाओं के अभाव के चलते समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।
क्षेत्र में बिजली,पानी,स्वास्थ्य,सड़क,शिंक्षा की नाजुक हालत के साथ साथ यहां के किसानो को बैंक सुविधा के लिए 30 से 40 किलोमीटर जाना पड़ता है। एक तरफ जहां स्कूलों में स्टाफ की भारी कमी है वहीं दूसरी तरफ उपस्वास्थ्य केंद्र ननहार जिसका लोकार्पण करने के बाद ताले तक नही खुलवाने में भी नाकामयाब रहे है। जखोली परगने को 18 किलोमीटर सड़क के गढ़े जाहिर है। इतना जरूर है कि वोट बैंक के लिए खुदको हर विधायक जखोली क्षेत्र स्थाई कहलाता है।क्षेत्र वासियों की माने तो चुनाव जीतने के बाद 5 साल तक विधायक के दर्शन दुर्लभ हो जाते है,विकास दूर की बात है। 14 गांव में पीने का पानी सिर्फ 2 प्रतिशत गावं को ही नसीब है।3000 की आवादी वाला यह क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है।
हालांकि 2014 में हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा खुलने की मंजूरी मिली थी परंतु राजनीति इच्छापूर्ति के चलते यह मंजूरी सफेद हाथी साबित हुआ है। बैंक न खुलने के कारण लोगो की आर्थिकी पर भी बुरा असर पड़ रहा है। पंचायत में एक उठाऊ पेयजलापूर्ति की योजना है जिसकी हालत नाजुक स्थिति है लोगो को गंदा पानी पीने में मजबूर किया जा रहा है । क्षेत्र की 6 हरिजन बस्तिया कटेईका,चियुना बदलावग,ननहार लोईला,हरिजन बस्ती ठलोग,हरिजन बस्ती कलूंन, भोट बस्त्तियों मेंसे 5 बस्तियों में पीने का पानी तक नही है।
दूसरी ओर गागना,ननहार,लगौत,ठलोग,जबना,कलूंन, तुहील आदि दर्जनों गांवों पानी से रहित है।
हालांकि विभाग द्वारों करोड़ो कागजो में खर्च किये है लेकिन पीने के लिए पानी की बून्द बून्द को तरस रहा है। स्थानीय पंचायत की ओर से प्रयास जरूर किए गए है लेकिन व पर्याप्त नही है।स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है कि चुनाव से पहले नेताओं की घोषणाओं का अंबार लगाया जाता है । चुनाव जीतने के बाद नेताओं के दर्शन के लिए भी लोग तरस जाते है। चंबी बाजार में सैंकड़ो वाहन और हज़ारों लोग प्रतिदिन गुजरते है न वहां कोई सार्वजनकि शौचालय है न ही पीने का पानी वही ननहार पंचायत हेडक्वार्टर में भी यही मजहर है। सोचने वाली बात है क्या विकास भाषणों में हो रहा है या फिर जनता को विकास के सजबगबाग दिखाए जा रहे है। देखना यह होगा कि आखिर ननहार पंचायत के विकास की यह दुर्गति से कब जनता को झुटकारा मिलेगा।
मूलभूत सुविधाओं के तरसा रहा है ननहार
Date: