आवाज़ जनादेश ब्यूरो
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष विमर्श हुआ। इस सेमिनार में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बृजेश ने मुख्य वक्ता प्रो0 सुनील गुप्ता अध्यक्ष उच्चतर शिक्षा परिषद, बी0एस0 पटियासा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश, रोहडू जुब्बल कोटखाई के विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए प्राचार्य/ आचार्य तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए हुए प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण का स्वागत किया। डॉ0 बृजेश ने कहा है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 स्किल रेशो, पेटेंट रेशो, एजुकेशन इंडेक्स, हैप्पीनेस इंडेक्स, लीडरशिप रेशो को बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के उद्देश्य जैसे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, तथा आध्यात्मिक स्तर की शिक्षा जैसे मौलिक उद्देश्यों को पूरा करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय पहले से ही गुणात्मक शिक्षा और वोकेशनलाइजेशन में काम कर रहा है। जिसमें मेडिसिनल प्लांट प्रोजेक्ट, न्यू लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, उन्नत भारत अभियान, स्टार कॉलेज प्रोजेक्ट, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड जैसे बहुउद्देशीय योजनाओं के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और आचार्य गण, स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो0 सुनील गुप्ता ने कहा है कि नई शिक्षा नीति अगले सत्र से शुरू हो रही है जिसमें जीडीपी का 6% खर्च शिक्षा पर किया जाएगा। उन्होंने स्कूल एकेडमिक स्ट्रक्चर को 5 + 3 + 3 +4 करने पर और एकेडमिक क्रेडिट बैंक के माध्यम से बी0ए0और बी0एस0सी0 की डिग्री देने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में स्नातक की डिग्री 3 या 4 साल की होगी जो मल्टीडिसीप्लिनरी होगी तथा जिसमें एसेंशियल लाइफ स्किल्स तथा सुपर ह्यूमन स्किल्स पर जोर दिया जाएगा। इस नीति में प्री स्कूल एजुकेशन, अपस्किलिंग ऑफ टीचरस एंड कोलैबोरेशन ऑफ हायर एजुकेशन विद स्कूल पर बल दिया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में उपस्थित श्रोताओं से आव्हान किया कि वे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के लिए सुझाव प्राचार्य के माध्यम से हायर एजुकेशन काउंसिल को पहुंचाएं। इस नीति में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स की सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में पी0पी0 चौहान प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर, दिग्विजय, लोकराज, सुरेंद्र, जोगिंदर, राजेश, डॉ 0 सुदेश गौतम प्राचार्य उत्कृष्ट संस्कृत महाविद्यालय जांगला, संस्कृत महाविद्यालय से स्नेह लता, पांडे, दिनेश मिश्रा, हरिदत्त, धनेश, डॉ0 मोनिका प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय टिक्कर, मनमोहन, सुशील शर्मा वाइस प्रिंसिपल डीएवी सावड़ा, मि0 विनय शर्मा डीएवी सावड़ा, प्रशांत रंजन टीचर ट्रेनर, अशोक रेटका बीआरसी रोहडू, भूपेश शर्मा रमेश नेगी, महेंद्र पाल तेकटा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू, हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू से दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, अश्वनी शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए सुझाव दिए।इस कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीमा और आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के कुछ चयनित विद्यार्थियों ने भी भाग लिया जिनमें मोनिका सकटा, चांदनी नेगी, रितिका भगवान, प्रिया, दिव्यांशी, विकास, अंकिता सिंह, जानवी जालटा डीपीएस, सुमन जीएसएस लाकाधार, आस्था हिमालयन पब्लिक स्कूल रोहडू ने भी इस चर्चा में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बृजेश ने कहा है कि आज की चर्चा पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसको डिस्ट्रिक्ट शिमला कोआर्डिनेशन कमेटी चेयरमैन डॉ0 कमलेश व हायर एजुकेशन काउंसिल के कार्यलय को सौंपी जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 हरीश सांजटा ने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों का चर्चा में भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। इसके उपरांत हायर एजुकेशन काउंसिल चेयरमैन प्रो0 सुनील गुप्ता, प्रो0 बी एस पटियाल, डॉ0 बृजेश, डॉ0 ललिता रावत, प्रो0 पिरटा, डॉ0 रायसिंह, प्रो0 चंद्र, डॉ0 उमेश नारटा, डॉ0 निशा चौहान, डॉ0 नितिका धवन, प्रो0 भरत प्रो0 चेतन, प्रो0 नरेश, प्रो0 सुनील नेगी, प्रो0र रेनू प्रो0 अश्वनी, प्रो0 नलिन, प्रो0 हर्ष भारद्वाज ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।