आवाज़ जनादेश रोहड़ू
सीजन में बिजली कट से बागवान परेशान।
रोहड़ू ब्लॉक की टिक्कर तहसील में इन दिनों बिजली कट से लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है टिक्कर पंचायत से समाजिक कार्यकर्ता नितेश चौहान ने बताया कि इन दिनों नावर क्षेत्र में अघोषित बिजली कट लग रहा है जिसे स्थानीय लोग परेशान है वह सरकार व विभाग के प्रति काफी रोष उत्पन्न है। इन दिनों पूरे क्षेत्र की सभी 8 पंचायतों में सेब का सीजन चरम सीमा पर चल रहा है जिसके कारण नावर क्षेत्र के लोगों को सेब भरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, इसके साथ साथ महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के चलते पढ़ाई में भी छात्रों को बाधा उत्पन्न हो रही है आलम यह है कि दिन में वह रात्रि के समय 3-4 घंटे वह 5 से 6 घंटे तक का अघोषित बिजली कट रहता है कभी-कभी तो आलम यह हो जाता है कि मोबाइल फोन में सिग्नल तक नहीं होता जिससे ऑनलाइन कक्षा वह पढ़ाई में छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली विभाग की खस्ता हालत भी देखी जा सकता है जिससे सरकार व स्थानीय विधायक के खोखले दावों की भी पोल खुल रही है। स्थानीय लोगों ने सरकार, विभाग व स्थानीय विधायक से मांग की कि जल्द से सेब सीजन के दरमियान बिजली विभाग पूर्ण रूप से बिजली का संचालन करें ताकि लोगों को सेब सीजन को सुचारू रूप में चलाने से में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
बिजली कट से परेशान रोहडू के नावर क्षेत्र के लोग नितेश चौहान
Date: