पंचकूला जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल को करो ना योद्धा सर्टिफिकेट से किया सम्मानित

Date:

आवाज़ जनादेश 6 जुलाई पंचकूला जिला युवा कांग्रेस मुकेश सिरसवाल को” अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स कौंसिल ” संस्था ने किया सम्मानित। क्या कोरोना वायरस महामारी बीमारी मार्च, अप्रैल, मई, मैं लॉक डाउन के समय में गरीब जरूरतमंद लोगों को 3 महीने हर रोज खाना बनाकर बांटना बीस हजार से अधिक पैकेट खाना बटा व 10 सिलाई मशीन पर बहनों से कपड़े के दस हजार से अधिक मास्क सिलवा कर बांटे करोना योद्धा जैसे पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, फल, पानी, व फूल माला व गुलदस्ते देकर करोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया व सिलाई मशीन पर मास्क सील रही बहनों को भी रोजगार वे सम्मानित भी दिया जरूरतमंद गरीब लोगों को सूखे राशन की प्रशासन द्वारा किट भी दिलवाई व
अपने आप जिला युवा कांग्रेस की ओर से भी खरीद कर भी वे राहुल गांधी जी के जन्मदिवस पर भी केक ना काटकर गरीब लोगों को पांच सौ परिवार को दस किलो सूखे राशन के किट भी बाटी व रेडीमेड मास्क, व हाथों में पहनने वाले गल्फस, सैनिटाइजर, व गांव जाने वाले करीब जरूरतमंद प्रवासी मजदूर भाइयों को कांग्रेस हाईकमान के कहने पर जिला युवा कांग्रेस पंचकूला में अपनी गाड़ियों से मजदूर भाइयों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी पहुंचा कर आए वे कई जरूरतमंद परिवारों को टिकट भी दिलवाया है पंचकूला शहर की सभी कॉलोनियों गांव में सैनिटाइजर गलियों में भी कराया है व कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाओ के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया है जैसे मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई, जैसे अभियान को भी चलाया है व जानवरों को भी खाना दिया है गाय, कुत्ते, बंदरो पशु, पक्षी, को भी पानी का खाना दिया, इसीलिए कई संस्थाओं ने जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल व टीम को फूल माला व फूलों के गुलदस्ते देकर करोना योद्धा सर्टिफिकेट देकर जिले में कई जगह सम्मानित भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

करुणामूलक भर्ती के लिए 1 माह में बनेगी नीति, आउटसोर्स कर्मियों को पक्की नौकरी का प्रावधान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह...