● देश भक्ति कविता में शगुन ,एकता ने हासिल किया पहला स्थान
● जूनियर वर्ग में नेहा,सुनिधि रही आगे
चमन शर्मा ब्यूरो आवाज़ जनादेश
आनी टुडे प्रायोजित “आपणा आऊटर सिराज़” कार्यक्रम से पहाड़ी संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस में आनलाइन प्रतियोगितायें करवाई जा रही है । आनी टुडे के संस्थापक दिवान राजा ने बताया कि पेज के माध्यम से पुरातन संस्कृति पर आधारित पहाड़ी नृत्य-लोकनृत्य,पहाड़ी टोपी,पहाड़ी धाठु,पहाड़ी गलबात व पहाड़ी पहनावा जैसी अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है । जिसमें जिला शिमला,मंडी,कुल्लू समेत अन्य जगहों के प्रतिभागी हिस्सा के रहे हैं।
शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम सब इंस्पेक्टर ,आईटीबीपी लेह लद्धाख बिहारी लाल ने ऑनलाइन आकर घोषित किए । उन्होंने सभी से अपनी पारंपरिक सँस्कृति को सँजोये रखने का आहवाहन किया । उन्होंने आनी टुडे पेज की सराहना करते हुए लोगों से इस पेज से जुड़ने की अपील की और आनी के नित्थर क्षेत्र के जाबांज हीरो जो आज के दिन देश की खातिर कुर्बान हुए थे, शहीद डोला राम को श्रदांजलि अर्पित की और उनके संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला । उन्होंने सभी लोगों को घरों पर सुरक्षित रहने की बात कही ।
लोकनृत्य वरिष्ठ वर्ग में नित्थर की पूजा सोनी ने पहला व तांदी की शिवानी ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में कुमारसैन की नेहा विजेता रही । गायन प्रतियोगिता में कुमारसैन के संगत राम ने बाजी मारी ।
वहीं,देश के वीर जवानों की शहादत पर “वीरों को प्रणाम” कार्यक्रम के तहत पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । पेंटिंग में कुमारसैन की अंजली राही ,दलाश की टीना भारती व गाड़ के वरुण विजेता रहे । वहीं,जूनियर में आनी की नेहा ने प्रथम व वरुण ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
कविता लेखन में दलाश की शगुन ने पहला तो गाड़ की रीता ने दूसरा स्थान हासिल किया वहीं काथला की एकता ठाकुर बे पहला और रितिक ने दूसरा स्थान पाया । जूनियर वर्ग में गाड़ की सुनिधि ने पहला स्थान हासिल किया ।सभी प्रतियोगिताएं आयु अनुसार अलग अलग ग्रुपों में आयोजित करवाई गई थी । उन्होंने कहा कि पारम्परिक सँस्कृति के संरक्षण के लिए पेज पर पहाड़ी रीति रिवाज़ों को भी तबज्जो देने का प्रयास किया जा रहा है ।