चंबा- तेलका क्षेत्र की ग्राम पंचायत सालवां के सालवां गाँव में संदिग्ध कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाॅजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त गाँव में सैंपलिंग करने पहुंची ।
गौरतलब है कि संक्रमित व्यक्ति गत 26 मई को नोएडा से घर पहुंचा था तथा होम क्वारंटाईन था ।
इसके बाद पहली जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालवां में एहतियात के तौर पर 18 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए थे जिसमें उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है ।
इसके बाद बी एम किहार ने स्वंय उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु कोविड केयर सैंटर बालू 108 एंबुलेंस के माध्यम से शिफ्ट किया है ।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बी एम ओ किहार डाक्टर मनोज ठाकुर की अगुवाई मे उक्त संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए आठ व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच हेतु मैडिकल कालेज चम्बा भेजा गया ।
चिकित्सा खंड किहार के डाॅ मनोज ठाकुर ने बताया कि सालवां पंचायत के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने बाद एहतियात के तौर पर संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना सैंपल लिए हैं ।
उन्होंने बाहर लोगों से अपील की है कि बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाईन में कड़ाई से नियमों का पालन करना होगा तभी कोरोना से पूरी तरह से हराया जा सकता है ।