आवाज़ जनादेश 1जून भारत ने चीन को मुंह तोड़ जवाब देते हुए भारत में चीन के सारे मोबाइल एप, डिजिटल स्ट्राइक कर के दिया। जिससे की चीन के लोगों हाहाकार मचा रहे है। साथ ही ने अमेरिका ने भी कार्रवाई करते हुए चीन की कंपनियों हुआवे को राष्ट्रीय खतरा बताया है और साथ ही में कहा कि देश की कंपनियों को इन कंपनियों के उपकरण हटाने होंगे कोरोना महामारी को विश्व भर में फैलाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर लगातार हमला बोल रहे हैं। और उन्होंने चाइना की कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। और साथ ही में भारत ने रविवार रात टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप को प्रतिबंधित कर दिया भारत ने कदम बलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के चीनी सैनिकों के साथ 15 16 जून की रात को हुए संघर्ष के बाद उठाया है जिसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे भारत में चीनी या पर रोक के बाद चीन ने इसे बेहद चिंताजनक बताया है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों की दुहाई देने लगा है।
भारत के साथ ही us ने चीन को दिया बहुत बड़ा झटका
Date: