आवाज़ जनादेश 1 जुलाई हिमाचल/चंबा में मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़े अभियान में पुलिस ने तस्कर को 402 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिवस चम्बा पुलिस की विशेष खोज इकाई ने लगभग शाम को 4 बजे लिंक रोड पर सिमनी में नाकेबंदी के दौरान संजू पिता का नाम चोका गड़िराया के रहने वाला है।उसके पास से 402 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने थाना खैरी में मादक द्रव अधिनियम धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि आरोपी को पहले भी पुलिस थाना चुवाडी ओर तीसा के तहत गिरफ्तार किया गया था। एसपी मोनिका ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के हाथ लगा तस्कर तीसरी बार नशे की खेप के साथ
Date: