आवाज़ जनादेश 1 जुलाई हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के कोटखाई स्थित कोकूनाला में देर रात हुए कार हादसे में माँ-बेटा की मौत हो गई ।ओर एक राहगीर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कोकूनाला पर बने पुल से एक कार बेकाबू होकर गहरे नाले में जा गिरी। ये कार गुम्मा से कोटखाई की ओर जा रही थी। सड़क हादसे में मां और बेटे की मौके पर ही मौत गई। हादसे में पुल पर पैदल जा रहा एक नेपाली व्यक्ति गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे कोटखाई स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान शीला जोकि 45 वर्ष की है। और अभिषेक जोकि 23 वर्ष के रूप में हुई है। । पुलिस ने पोस्टर्माटम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने हादसे की पुष्टि की है। मामला दर्ज करके पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जूट गई।