नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस के शनिवार को रिकार्ड 9569 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 245670 हो गई है। इस दौरान 264 मौतों के साथ कुल शिकारों का आंकड़ा 6913 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 4843 बढ़ा है और यह 118048 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को भी सबसे ज्यादा 2739 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 82,968 हो गई है। दूसरे नंबर पर मौजूद तमिलनाडु में 1478 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित 30172 हो गए हैं। इसी तरह दिल्ली में 1320 नए केस सामने आए हैं, जहां अब 27654 मरीज हो गए हैं। ये आंकड़े कोविड 19 इंडिया डॉट ओआरजी के अनुसार हैं।*
कोरोना वायरस के शनिवार को रिकार्ड 9569 नए मामलें
Date: