चौपाल ब्यूरो
चौपाल: बंगलुरू में लॉक डाउन के दौरान फंसे 21 छात्र व कारोबारियों को प्रशासन ने एचआरटीसी की बस से उपमंडल चौपाल पहुँचाया तथा चौपाल में तहसीलदार उमेश शर्मा व पुलिस थाना प्रभारी हुकम चंद की उपस्थिति में मेडिकल टीम द्वारा सभी की जाँच की गई, मेडिकल जाँच के पश्चात् प्रशासन ने पैक्ड फ़ूड, पानी, मास्क, सेनेटाइजर के साथ सभी को राजस्व सदन चौपाल, पंचायत भवन नेरवा तथा मंदिर सरायं सरांह में 14 दिनों के लिये संस्थागत कोरंटिन किया। तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कोरंटिन किये गए सभी व्यक्तियों को चेतावनी भी दी यदि कोई कोरंटीन तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की है कि अपने अपने एंड्राइड फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करे, इस अवसर पर डॉ समृति, हेल्थ वर्कर सुभाष ठाकुर, सुरेश लता, आशा वर्कर सोनू, राजस्व कानूनगो प्रेम, राजेन्द्र झरटा भी उपस्थित थे,
बंगलुरु से चौपाल पहुंचाए 21 लोग
Date: